खनी स्कूल में प्रवेश परीक्षा 16 को

भरमौर में एडीएम ने दी जानकारी, छात्रों को रोल नंबर, स्लिप, एडमिट कार्ड जारी

भरमौर -जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खणी के लिए प्रवेश परीक्षा 16 जून को आयोजित की जाएंगी। इसके लिए दो परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। यह प्रवेश परीक्षाएं राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होली में स्थापित केंद्र में आयोजित की जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा के लिए रोल नंबर स्लिप एडमिट कार्ड बाय हैंड बच्चों को जारी कर दिए गए हैं। होली से 37  विद्यार्थी छठी कक्षा के तथा भरमौर में 125  विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा दे रहे हैं। यह जानकारी एडीएम भरमौर ने बुधवार को प्रवेश परीक्षा को लेकर आयोजित बैठक में दी। इस विद्यालय में 30 छात्र एवं छात्राओं को उाीर्ण होने के उपरांत इस सत्र से प्रवेश दिया जा रहा है जिसमें 15 छात्र व 15 छात्राएं होंगी।  प्रवेश परीक्षा के दिन विद्यार्थी अपने साथ कार्ड, बोर्ड, पेन व पेंसिल तथा रबड़ ला सकते हैं प्रवेश परीक्षा का समय ग्यारह से एक बजे तक रहेगा। परीक्षार्थी परीक्षा से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र में मौजूद होना चाहिए। इस परीक्षा का आयोजन हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पैटर्न पर होगा। दो नोडल आफिसर नायब तहसीलदार होली रोशन मानटा व राजेंष् कुमार नायब तहसीलदार भरमौर की देखरेख में परीक्षा आयोजित होगी। एडीएम भरमौर ने कार्यवाहक प्रिंसिपल होली विनोद कुमार तथा भरमौर की प्रधानाचार्य अरुणा को परीक्षा के आयोजन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।