खीड़ा गांव के लापता का शव मिला

नैनीताल – उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के आपदाग्रस्त खीड़ा गांव में लापता व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया। राज्य आपदा प्रबंधन टीम (एसडीआरएफ) को तीन दिन बाद लापता व्यक्ति का शव बरामद हुआ। दूसरी ओर प्रशासन की ओर से आपदाग्रस्त 52 परिवारों को पुनर्वासित किया जा रहा है।  चौखुटिया के उप जिलाधिकारी आर के पांडे ने बताया कि खीड़ा गांव में तीन दिन पहले हुई अतिवृष्टि के चलते एक ग्रामीण रामसिंह लापता हो गया था। तीन दिन से प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम राम सिंह को खोजने में जुटी हुई थी। आज टीम को सफलता हाथ लगी। मलबे की सफाई व खुदाई के दौरान एसडीआरएफ को राम सिंह का शव बरामद हुआ। वह गांव में घुसे मलबे में दब गया था। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों को सौंप दिया गया और ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। उन्होंने आगे बताया कि आपदा के चलते खीड़ा गांव में कुल 52 परिवार प्रभावित हुए है। अधिकांश के घरों में मलबा घुस गया था।