खोई में धर्मशाला के निर्माण पर एडीसी को ज्ञापन

पिंजौर –रायतन के ग्राम पंचायत खोई में प्रस्तावित धर्मशाला को हरिपुर के गुरुद्वारा के साथ न बनाने हेतु राकेश पंच, कर्म सिंह, रीता देवी पंच, प्रेम लता पंच, भवानी देवी पंच, देसराज, राम सिंह, शिपु, सुरजीत, माम चंद, सुखदेव, दयाराम, जोगिंदर, काकू, महिंदर, सीता राम, नानकू समेत ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त के नाम एडीसी को ज्ञापन सौंपा जिस पर कार्रवाई करते हुए एडीसी ने आश्वस्त किया कि हरिपुर गुरुद्वारे के समीप प्रस्तावित धर्मशाला का निर्माण नहीं होगा व इस संबंध में मौके पर संबंधित अधिकारियों को मौके का जायजा लेने के लिए कहा और ग्रामीणों ने दलबीर सिंह ग्राम सचिव, खंड पिंजौर भी ज्ञापन सौंपा जिस पर उन्हें आश्वस्त किया गया कि कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग धार्मिक माहौल व सामाजिक एकता को खराब करने के लिए जान बूझ कर प्रस्तावित धर्मशाला को गुरुद्वारे के साथ बनाना चाहते है। इस गांव में लगभग 500 की आबादी है व इससे पूर्व सरकार ने दो धर्मशाला, इसी गांव में गुरुद्वारे से लगभग 100-100 फुट की दूरी पर बनवाई हुई हैं। इस गांव के सभी ग्रामीण पंचायत को इस पांच बिस्वे जमीन के बदले अपनी जमीन देने को भी तैयार है। गुरुद्वारे के साथ लगती जमीन पर प्रस्तावित धर्मशाला बनने से मदीना, शराब, धूम्रपान, मांसाहारी खाना आदि अधार्मिक चीजो का सेवन होगा, जिससे गुरुद्वारे की अखंडता व शुद्धता पर असर पड़ेगा व धार्मिक माहौल बिगड़ेगा। उन्होंने कहा कि पंचायत के पास इस जगह के अलावा प्रस्तावित धर्मशाला के लिए अन्य जगह है जिसे देने के लिए पंचायत तैयार है। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत खोई में प्रस्तावित धर्मशाला को हरिपुर जी के गुरुद्वारा के साथ न बनाने के आदेश देकर अन्य किसी जगह पर बनाने के आदेश दिए जाए, जिससे सामाजिक व धार्मिक एकता बनी रहे।