गरिमा-खणी प्री जनमंच में पहुंचे 29 आवेदन

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पीपी सिंह ने मौके पर निपटाईं लोगों की समस्याएं

भरमौर—प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण जनमंच कार्यक्त्रम के तहत बुधवार को उपमंडल की ग्राम पंचायत गरिमा व खणी में प्री जनमंच कार्यक्त्रम आयोजित किए गए। कार्यक्त्रम के दौरान 29 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 13 शिकायतें और 16 मांगें शामिल रही। शिकायतों को मौके पर मौजूद अधिकारियों को तुरंत समाधान के लिए निर्देशित किया गया। और मांगों को जनमंच कार्यक्त्रम में ई समाधान के माध्यम से प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए। राजस्व विभाग द्वारा 2 इंतकाल किए गए तथा एक वृद्धा पेंशन का मामला भी संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया। 14 बीपीएल प्रमाण पत्र तथा 10 परिवार नकले 12 जन्म प्रमाण पत्र भी जारी किए गए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत तीन आवेदकों को भी पंजीकृत किया गया। इन कार्यक्त्रमों के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।  इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पीपी सिंह ने गरिमा पंचायत के लोगों की मुख्य मांग उज्जवला गृहिणी सुविधा योजना से घरेलू गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने बारे में आश्वासन देते हुए कहा कि 3 दिनों के भीतर ग्राम पंचायत गरिमा के पात्र परिवारों को उज्जवला गृहिणी  सुविधा योजना के तहत गैस सिलेंडर व चूल्हे उपलब्ध करा दिए जाएंगे अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने कहा कि भरमौर क्षेत्र में बिजली की समस्या के समाधान हेतु हिम ऊर्जा विभाग द्वारा 1 तथा 5 किलो वाट के पावर प्लांटस लगाने की भी योजना है। प्री जनमंच में अधिकांश मुद्दे सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा से संबंधित रहे। इस दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा फील्ड में करवाए जा रहे विकासात्मक कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। प्री जनमंच कार्यक्त्रम मैं विभिन्न विभागों के अधिकारियों व ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित ग्रामीण भी मौजूद रहे। गुरूवार को भरमौर हेलीपैड पर भरमौर व संचुई पंचायतों के लिए प्री जनमंच कार्यक्त्रम आयोजित किए जाएंगे।