…गिल्लियां हैं कि गिरती नहीं

लंदन -भारत ने विश्वकप के दूसरे मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया को करारी मात दी। लेकिन इस मैच के बाद भारत की जीत और आस्ट्रेलिया की हार से ज्यादा चर्चा विकेट पर लगी गिल्लियों की हो रही है। यह वर्ल्डकप में पांचवीं बार हुआ, जब गेंद स्टम्प्स पर लगी, लेकिन गिल्ली नहीं गिरने के कारण बल्लेबाज को आउट नहीं दिया गया। यह गेंद बुमराह ने फेंकी थी और वार्नर इसका सामना कर रहे थे। प्लास्टिक ये गिल्लियां, जिन्हें जिंग बेल्स का नाम दिया गया है, सभी क्रिकेट प्रेमियों के बीच सुर्खियां बटोर रही हैं। यह पांचवां मैच था, जब लोगों ने गिल्लियों का खेल भी देखा। सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड में राशिद की गेंद पर डि कॉक आउट होने से बचे। दूसरी बार श्रीलंका के करुणारत्ने को न्यजीलैंड के खिलाफ, वेस्इंडीज बनाम आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड। इन सभी मैचों में कुछ बल्लेबाजों की किस्मत गिल्लियों की वजह से चमक उठी। आईसीसी ने इन गिल्लियों के लिए कहा था कि जिंग बेल्स सामान्य बेल्स की तरह ही काम करती हैं और सामान्य गिल्लियों के मुकाबले हल्की भी हैं