घरेड़ को पशु औषधालय की सौगात

विधायक जियालाल कपूर ने किया शुभारंभ, पंजसई स्कूल के भवन की रखी नींव

भरमौर—विधायक जियालाल कपूर ने शनिवार को ग्राम पंचायत घरेड़ में 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित पशु औषधालय भवन का विधिवत रूप से लोकार्पण किया। पशु औषधालय भवन के निर्माण से घरेड़ पंचायत के लगभग तीन हजार के करीब ग्रामीण लाभान्वित होंगे। इससे पूर्व विधायक जियालाल कपूर ने घरेड़ पंचायत के ही पंजसई गांव में 50  लाख रुपए की अनुमानित राशि से बनने वाले राजकीय माध्यमिक पाठशाला पंजसई के भवन की आधारशिला रखी। इस भवन में चार कमरे निर्मित होंगे। विधायक जियालाल लाल कपूर ने कहा प्रदेश सरकार सड़क शिक्षा बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए बल दे तथा अपनी ड्यूटी का निर्वहन बखूबी से करें। इस कार्यक्रम के दौरान विधायक जियालाल ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और मौजूद अधिकारियों को निपटारे के आदेश दिए। विधायक जियालाल कपूर ने नालडा से नाग मंदिर तथा सेरी-गोसण के लिए के लिए संपर्क मार्ग के निर्माण की भी बात कही। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इन सड़कों के निर्माण के लिए लोग अपनी जमीनें विभाग के नाम करते हैं, तो जल्द कार्य आरंभ कर दिया जाएगा । इस दौरान उन्होंने केंद्रीय व प्रदेश सरकार की उज्ज्वला योजना मुख्यमंत्री गृहणि सुविधा योजना आयुष्मान भारत हिम केयर योजना की भी लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी।  कार्यक्रम के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर के प्रधानाचार्य प्यार चंद चाड़क ने विधायक जियालाल कपूर को  टोपी तथा स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विद्या देवी ने शाल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर जनजातीय सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य चमन लाल शर्मा, तहसीलदार भरमौर केशवराम, सहायक निदेशक पशुपालन विभाग डा. सतीश कपूर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग इंद्र सिंह उत्तम, आईपीएच विभाग के अधिशाषी अभियंता दिनेश कपूर, बीडीसी चेयरपर्सन नीलम ठाकुर, मीडिया प्रभारी अनिल ठाकुर, पंचायत प्रधान मिलापचंद तथा महिला मंडल की महिलाओं समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।