चंद्रखणी ट्रैक से चौथे दिन बचाए दिल्ली के पर्यटक

कुल्लू — जिला कुल्लू के चंद्रखणी ट्रैक रूट से चार दिनों से रास्ता भटके दिल्ली के दो युवा ट्रैकर आखिर पुलिस और हिमालयन नेगीज रेस्क्यू दल की टीम ने मंगलवार को ढूंढ निकाले। दोनों ट्रैकर सुरक्षित हैं। बता दें कि दिल्ली की एक 22 वर्षीय लड़की अदयाशा मिश्रा और  24 वर्षीय कलोल मुखर्जी निवासी पश्चिम बंगाल चंद्रखणी ट्रैकिंग के लिए निकले थे। पहली जून को वे जब आधे रास्ते पहुंचे तो अचानक मौसम खराब हुआ और दोनों रास्ता भटक गए। दोनों दिल्ली कालेज में फाइन आर्ट्स के अंतिम वर्ष के छात्र हैं। दोनों ने पुलिस को रास्ता भटकने की जानकारी देते हुए सहायता मांगी। इसके बाद पुलिस और हिमालयन नेगीज रेस्क्यू दल की टीमें रूट के लिए रवाना हो गई। टीमों ने इन दोनों को लापता हाने के चौथे दिन फूटासौर के करीब ढूंढ निकाला और दोनों को रेस्क्यू कर मलाणा पहुंचाया। तीन रातें पर्यटकों ने बिना आग के ट्रैक रूट पर गुजारीं। मलाणा में इनके कपड़ों को सुखाया गया और इसके बाद इन्हें जरी अस्पताल लाया गया। दोनों बिल्कुल ठीक है। ट्रैकरों ने सहायता के लिए पुलिस व हिमालयन नेगीज एडवेंचर रेस्क्यू टीम का धन्यवाद किया है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि दोनों ट्रैकर रास्ता भटक गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू अभियान छेड़ा और दोनों रेस्क्यू कर लिए गए हैं। दोनों सुरक्षित हैं।