चंबा @ 38, खजियार 32

चंबा —मैदानों में ही नहीं अब पहाड़ों में भी सूर्यदेव लू छोड़ने लगे हैं। दिन के समय पड़ रही अंगारे बरसाने वाली धूप से लोगांे को कहीं भी सुकून नहीं मिल रहा है। पिछले करीब एक सप्ताह से चंबा पड़ी रिकार्ड तोड़ गर्मी ने लोगांे का जीना बेहाल कर दिया है। आग बरसाने वाली गर्मी से बचने के लिए लोग स्विमिंग पूल के साथ नदी नालों मंे डुबकी लगा रहे हैं, लेकिन कुछ पल के आराम के बाद फिर से वहीं स्थिति बनने लगी है। चिलचिलाती धूप में पड़ रही लू बरसाने वाली गर्मी ने लोगों को पूरी तरह से घरों की चार दीवारी में कैद कर रखा है, लेकि न कमरे के अंदर फैन भी गर्म हवा छोड़ने लगे हैं। दिन के समय आसमान से बरस रही आग से सड़क मार्ग सहित शहर भी सुनसान हो गए हैं। लोग अब कम दूरी के सफर में भी गाडि़यों का सहारा लेने लगे हैं। लिहाजा अब लोग इंद्रदेव से राहत भरी बारिश की दुआ मांगने लगे हैं। शुक्रवार को दिन के समय खिली प्रचंड धूप से चंबा का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस वहीं हिली क्षेत्र खजियार का तापमान भी 32 डिग्री के आसपास रिकार्ड किया गया है। जिससे सैलानी भी अब पहाड़ों की चोटियों पर चढ़ कर सुकून ढूंढने लगे हैं। पिछले दो दिनों से पड़ रही लू भरी गर्मी से पारे को तीन से चार डिग्री तक का गोता लगा है। उधर, गर्मी से बचने के लिए बाजारों में दिन-प्रतिदिन ठंडी वस्तुओं की डिमांड बढ़ने लगी है। लोग कुछ समय राहत के लिए ठंडी वस्तुओं के सेवन पर जोर दे रहे हैं। उधर, मौसम विभाग ने सोमवार को कई क्षेत्रों में मौसम का रुख पलटने की संभावना जताई है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।