चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को मिले 13 माह का वेतन

चंबा —स्वास्थ्य विभाग मंे बतौर चतुर्थ श्रेणी सेवाएं दे रहे कर्मचारियों ने सरकार से स्टाफ नर्स की तर्ज पर उन्हें भी 13 माह का बेतन देने की मांग की है। महासंघ सदस्यों का कहना है कि अस्पताल में सेवाएं दे रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मी भी नर्सिंग स्टाफ की तर्ज पर दिनरात सेवाएं देते हैं।   रविवार को जिला मुख्यालय चंबा में आयोजित की गई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ की बैठक में  सदस्यों से सरकार से उपरोक्त मांग उठाई है। महासंघ के जिला प्रधान गजिंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में संघ सदस्यों ने विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के साथ आगामी राणनीति भी बनाई। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रहे दैनिक वेतन भोगियों पांच वर्ष की बजाए तीन वर्ष में नियमित करने की भी मांग की। साथ ही वर्ष 2003 के बाद लगे कर्मचारियों की सेवानिवृत उम्र 60 वर्ष करने के अलावा सभी विभागों के कर्मचारियों हितों को ध्यान में रखने हुए उनकी लंबे अरसे से चली आ रही पुरानी पंैशन बहाली की मांग को भी पूरा करने की सरकार से गुहार लगाई।