चिट्टे की ओवरडोज़ से नशे की हालत में बेसुध मिला नौजवान

पठानकोट के साथ लगते हिमाचल प्रदेश के भदरोआ इलाके में चिट्टे के नशे का कारोबार ज़ोरो पर है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है है पिछले हफ्ते इसी इलाके में चिट्टे की ओवरडोज़ से दो नोजवानो की मौत हुई थी लगता है इससे भी पुलिस ने कोई सबक नहीं लिया है ताजा मामला तब सामने आया जब चिट्टे की ओवरडोज़ से एक बेसुध युवक लोगो को मिला जो पूरी तरह नशे में धुत था नशे की हालत में लोगो ने उससे जो जो पुछा वो सब कैमरे में कैद हो गया जिसमे यूवक बता रहा है की वो कहा का रहने वाला है और किससे कितने पैसो में उसने चिट्टा खरीदा नशेड़ी युवक ने बताया की वो अपने दोस्तों के साथ चिट्टे का नशा करने गुरदासपुर के धारीवाल से अपने दोस्तों के साथ आया था फिलहाल लोगो ने इस नशेड़ी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है लोगो का आरोप है की नशे के सौदागर शरेआम हिमाचल के इन इलाको में नशा बेचते है यहाँ तक की नशे के सौदागरों का नाम भी जनता ले रही है और प्रशाशन से मांग कर रही है की इन नशे के सौदागरों पर नकेल का कसी जाए