चीन ने बनाया सामान ढोने वाला मानवरहित विमान

पेइचिंग –चीन की सेना ने 500 किलोग्राम से ज्यादा वजनी सामान ले जाने में सक्षम एक मानव रहित मालवाहक विमान का सफल परीक्षण किया है। इस सफल परीक्षण ने चीन को अब इस काबिल बना दिया है कि वह युद्ध क्षेत्रों में भी पैराशूट के माध्यम से सैन्य उपकरणों और सामग्री की आसानी से आपूर्ति कर सकेगा। खबर के अनुसार, जनमुक्ति सेना (पीएलए) के राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय और चीनी अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कॉरपोरेशन ने संयुक्त रूप से पश्चिमोत्तर चीन में गांसू प्रांत के झांग्ये में यह सफल परीक्षण किया। खबर के अनुसार, एक इंजन वाले इस मानव रहित विमान ने सफलतापूर्वक सैन्य सामग्री को तय जगह पर पहुंचाया। विमान के डिजाइन के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। सेना के राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की संयुक्त लॉजिस्टिक्स अकादमी के अध्यक्ष ली रुईसिंग ने बताया कि चीन ने पहली बार मानव रहित विमान से 500 किलोमीटर से ज्यादा लंबा उड़ान भरके 500 किलोग्राम से भी ज्यादा वजनी सामान तय जगह पर पैराशूट के जरिए पहुंचाया है।