छह जुलाई को वाराणसी आ सकते हैं मोदी

वाराणसी –  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छह जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर आने की संभावना है। 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि आगामी छह जुलाई को श्री मोदी के यहां आने के आसार है। वह यहां पार्टी सदस्यता अभियान के अलावा प्रदेश में वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत कर सकते है। भाजपा छह जुलाई से राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की शुरूआत करेगी। इसके साथ ही प्रदेश में 27 लाख पौधे रोपे जाने का लक्ष्य तय किया गया है। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के संभावित दौरे के मद्देनजर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। श्री मोदी की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन भी अधिकारियों की बैठकें कर रहा है। श्री मोदी पिछली बार 27 मई को वाराणसी आये थे जहां उन्होने वाराणसी में जीत दिलाने के लिये यहां के लोगों का आभार व्यक्त किया था।