जन्म-मृत्यु का पंजीकरण ऑनलाइन

चंबा —पंचायतों मंे होने वाले जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण का डाटा भी अब ऑनलाइन होगा। सोमवार को जिला मुख्यालय चंबा मेंे जनगणना कार्य को लेकर आयोजित किए गई बैठक मंे निदेशक जनगणना कार्य निदेशालय डा. अभिषेक जैन ने चंबा जिला में सभी जन्म व मृत्यु पंजीयकों पंचायतों को जन्म व मृत्यु का डाटा ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं । डा. जैन ने कहा कि पंचायतों द्वारा जन्म व मृत्यु का डाटा ऑनलाइन न करने से आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन करने में कई तरह की समस्याएं सामने आती हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा जनगणना से संबंधित कार्य की अधिसूचना जारी कर दी गई है । जनगणना के आंकड़े किसी भी कार्य, नीति व योजनाओं के निर्धारण में भी बहुत अनिवार्य होते हैं, इसलिए जन्म  व मृत्यु का पंजीकरण बिलकुल सही तथा समयबद्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला अधिकारियों को जन्म व मृत्यु पंजीकरण के रजिस्टर का समय.समय पर निरीक्षण अवश्य करना चाहिए । उन्होंने कहा कि पंजीयक कार्यालय पंचायत घर में यह बोर्ड लगाना अनिवार्य होता है कि जन्म व मृत्यु का पंजीकरण कानूनी रूप से अनिवार्य होता है। उन्होंने जिला में सभी राजस्व अधिकारियों को क्षेत्राधिकार परिवर्तन से संबंधित सूचना जनगणना कार्य निदेशालय को अतिशीघ्र भेजने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में तहसील या उप तहसील में नए गांव जुड़ने और शहरी निकाय क्षेत्र में नए वार्ड जुड़ने की सूचना भी निदेशालय को जल्द प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को क्षेत्राधिकार परिवर्तन से संबंधित मानचित्र में बदलाव से संबंधित सूचना भी जल्द उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। डा. अभिषेक जैन ने कहा कि इस वर्ष 31 दिसंबर के पश्चात क्षेत्राधिकार में कोई भी परिवर्तन सम्मिलित नहीं किया जाएगा उन्होंने जन्म व मृत्यु पंजीकरण अधिनियम से के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में उपायुक्त हरिकेश मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त, हेमराज बैरवा संयुक्त निदेशक जनगणना कार्य निदेशालय एमके चौधरी, सहायक निदेशक, आशीष चौहान सहित जिला के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।