जहां मन किया लगा दी गाड़ी और सड़कें जाम

अवाहदेवी व टिहरा बाजार में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मुख्य बाजार में बस अड्डे से लेकर टिहरा चौक तक दुकानों के बाहर गाडिय़ों का अतिक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। यहां हर वक्त बाजार के दोनों तरफ गाडिय़ां खड़ी हुई देखी जा सकती हंै। वहीं टिहरा बस अड्डे पर सुबह-शाम निजी वाहनों का डेरा बरकरार है। यहां रोजाना बस अड्डे के साथ जाम की स्थिति बन रही है व वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं, जिस वजह से स्कूली छात्रों स्कूल पहुंचने में भी देरी हो रही है। अब स्थानीय लोगों ने टिहरा बाजार और अवाहदेवी-टिहरा चौक में यातायात सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाने की मांग की है।