जापान में बोले मोदी- डिजिटल लेनदेन रिकॉर्ड स्तर पर, सोशल सेक्टर प्राथमिकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान के ओसाका पहुंच गए हैं. बुधवार देर रात प्रधानमंत्री नई दिल्ली से ओसाका के लिए रवाना हुए और गुरुवार सुबह ओसाका पहुंचे. प्रधानमंत्री ने आज यहां पर सबसे पहले जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की, इसके अलावा भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे. शुक्रवार को G-20 समिट की बैठकें शुरू होंगी, साथ ही उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी होनी है .देश में ऑनलाइन भुगतान को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि भारत में डिजिटल लेनदेन रिकॉर्ड स्तर पर है. वहीं सोशल सेक्टर उनकी सरकार की प्राथमिकता में है. गांधी जी की एक सीख बचपन से हम लोग सुनते आए हैं और वो सीख थी ‘बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत कहो’. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि जिन तीन बंदरों को इस संदेश के लिए बापू ने चुना, उनका जन्मदाता 70वीं सदी का जापान है: दुनिया के साथ भारत के रिश्तों में जापान का एक अहम स्थान है. ये रिश्ते आज के नहीं हैं, सदियों के हैं. इनके मूल में आत्मीयता, सद्भावना है: सबका साथ, सबका विकास और उसमें लोगों ने मिलाया सबका विश्वास. हम इस मंत्र से आगे बढ़ रहे हैं. भारत मजबूत बनेगा