जाम्पा की फिरकी में फंसा अफगानिस्तान

ब्रिस्टल -ब्रिस्टल में खेले गए वर्ल्ड कप के मुकाबले में आस्ट्रेलियाई गेंदबाज शुरू से अफगानिस्तान के बल्लेबाजों पर हावी दिखे। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में महज 207 रन पर ऑल आउट हो गई। आस्ट्रेलिया को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए 208 रन के लक्ष्य को हासिल करना होगा। अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और बिना खाता खोले सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद पैवेलियन लौट गए। इसके बाद हजरतुल्लाह जैजई भी चलते बने। फिर कुछ देर तक हश्मतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह ने पारी को संभाला, लेकिन 14वें ओवर में शाहिदी 18 रन बनाकर जाम्पा का शिकार बने। इसके बाद मोहम्मद नबी सात और रहमत शाह 43 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। गुलबदिन नाइब और जादरान को  स्टोयनिस ने चलता किया। गुलबदिन नाइब 31 रन और नजीबुल्लाह जादरान 51 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद दौलत जादरान भी चार रन बनाकर लौट गए।