जेईई एडवांस्ड में छाया भवन विद्यालय

पंचकूला में स्कूल के 31 छात्रों में से 15 ने पास की परीक्षा, परिणाम से प्रशासन गदगद

पंचकूला -सभी सीमाओं के बावजूद, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के तहत जेईई एडवांस-2019 में भवन विद्यालय सेक्टर-15 पंचकूला के छात्र अनिरुद्ध गुप्ता ने ऑल इंडिया में दूसरा स्थान हासिल किया है। हेमोफिलिया के साथ निरंतर संघर्ष करने के बावजूद, अनिरुद्ध गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक-दो को पर्सन्स विद डिसेबिलिटी श्रेणी के तहत स्कोर किया है। भवन विद्यालय पंचकूला के लिए सफलता का एक और क्षण है, क्योंकि स्कूल के 31 नॉन मेडिकल छात्रों में से 15 ने जेईई एडवांस 2019 को उत्तीर्ण किया है। 15 में से सात छात्र देश के शीर्ष एक हजार छात्रों में रैंक हासिल करने में सफल रहे। ऑल इंडिया रैंक-102 के साथ अदित खोखर ने ट्राइसिटी में दूसरा स्थान हासिल किया है। जिन छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे टॉप आईआईटीएसआर में प्रवेश लेने के लिए तैयार हैं। वहीं अनिरुद्ध गुप्ता ऑल इंडिया रैंक-दो, अक्षत गोयल (एआइआर-220), अनीश सोफ्त (एआइआर-246), आशुतोष सिंगला (एआइआर-325) आशुतोष शर्मा (एआइआर-562) अरस्तु, दिव्यांक बेनीवाल, प्रथम गुप्ता, आदित्य गर्ग, आरूसी मित्तल, सागर नरेश नेहरा, हर्ष कुमार आदित्य ने भी अच्छे अंक हासिल किए हैं।