ज्यादा से ज्यादा बच्चों को मैदान पर लाएं

बनीखेत—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत में डीइएसएसए की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता  प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक फौजा सिंह ने की। बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नशे से दूर रह कर खेलकूद के प्रति प्रेरित करना था। बैठक में शिक्षा खंड के सभी प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक तथा शारीरिक शिक्षकों ने अपनी भागेदारी सुनिश्चित की। बैठक के दौरान जिला खेल प्रभारी प्रारंभिक शिक्षा जर्म सिंह ने सभी स्कूलों के प्रभारियों से आग्रह किया कि वे बच्चों की खेलकूद में अधिक से अधिक भागेदारी सुनिश्चित करवाएं ताकि बच्चे जोनल, जिला और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर अपने जिले तथा स्कूल का नाम रोशन कर सकें। बैठक के दौरान भटियात जोन को दो भागों भटियात व बनीखेत जोन में विभाजित किया गया। इसमें बनीखेत जोन का प्रभार बगढार में कार्यरत शारीरिक शिक्षक अजय सिंह को दिया गया। गौरतलब है कि अजय सिंह ने गत वर्ष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगढार के 24 छात्र एवं छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा था, जोकि एक सराहनीय कार्य था। बैठक में प्रधान जिला शारीरिक शिक्षक संघ प्रेम चंद, हंसराज, तरुण, डीएसएसए के उपाध्यक्ष जितेश्वर सूर्या, एभाषा अध्यापक अनूप, अशोक कुमार डीपी बनीखेत और बनीखेत स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य सतीश मौजूद रहे।