टिकट देरी से मिलने पर पैसे वापस करेगी आईसीसी

नॉटिंघम –आईसीसी ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के मुकाबले में जिन दर्शकों को विश्वकप की टिकट मिलने में देरी हुई है, उन्हें पूरा पैसा वापस लौटाने का प्रस्ताव दिया है। टूर्नामेंट के प्रबंध विदेशक स्टीव एलवर्दी ने कहा कि जिन लोगों को टिकट मिलने में देरी हुई थी, वह अपनी टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े थे। कुल 1600 से 1700 लोग लाइन में थे। उन्होंने आईसीसी को टिकटमास्टर से विचार-विमर्श कर लोगों को घर से टिकट प्रिंट करने की सुविधा देने पर जोर दिया है। उल्लेखनीय है कि कई दर्शकों ने ट््वीट कर यह शिकायत की थी कि एक साल पहले से टिकट बुक कराने के बावजूद उन्हें टिकट नहीं मिले हैं, जबकि आईसीसी ने सात लाख से ज्यादा टिकट का वितरण किया है। एलवर्दी ने कहा,  हमें वितरण न किए गए टिकट मिले थे। मैदान से हर रोज 400 से 500 लोग अपने टिकट ले रहे हैं, लेकिन कई लोग अपने साथ चार-पांच लोगों को लेकर आते हैं। इसलिए अचानक से टिकट लेने के लिए 1600 से 1700 लोग टिकट लेने के लिए लाइन में दिखे। एलवर्दी ने कहा, देरी के कारण जिन दर्शकों को टिकट हॉफ सीजन के बाद मिले, उन्हें हम पूरा पैसा वापस देंगे।