टेट को चार तक फीस जमा करवाने का मौका

 धर्मशाला—प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टेट परीक्षा में भाग लेने के लिए जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन फार्म भरा है और फीस जमा नहीं करवा पाए हैं, ऐसे अभ्यर्थियों को एक मौका फीस जमा करवाने के लिए दिया गया है। चार जून तक अधूरे फार्मों को पूरा करने के लिए बोर्ड ने एक अंतिम मौका दिया है। बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा में आठ विषयों के आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें सात से 27 मई तक बोर्ड कार्यालय के पास कुल 68192 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 64538 आवेदन परीक्षा शुल्क के साथ पाए गए हैं, लेकिन 3654 आवेदन बिना परीक्षा शुल्क के  प्राप्त किए गए हैं। बोर्ड कार्यालय से इन फार्मों का ब्यौरा वेबसाइट पर डाला गया है। बोर्ड अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने बताया है कि यदि किसी छात्र की फीस ऑनलाइन डिपॉजिट हो चुकी है और बोर्ड द्वारा जारी की गई रिजेक्ट लिस्ट में उस आवेदक का नाम शामिल है, तो वह बोर्ड कार्यालय में पहुंचकर अपडेट करवा सकता है। ऐसे अभ्यर्थी बोर्ड काउंटर पर आकर पैसे जमा करवा अपने फार्म को पूरा कर सकता है।