डकवर्थ लुइस नियम से 41-41 ओवर का मैच

कार्डिफ – श्रीलंका की पारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में बारिश से बाधित मुकाबले में अफगानिस्तान के सामने 201 रन पर समाप्त हुई। बारिश के कारण प्रभावित होने के बाद मैच 41-41 ओवरों का कर दिया गया और डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर अफगानिस्तान को 187 रन का रिवाइस्ड टारगेट मिला है। श्रीलंका की टीम 36.5 ओवरों में 201 रन पर आउट हो गई। श्रीलंका की ओर से कुशल परेरा ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 30 और लाहिरु थिरिमाने ने 25 रन बनाए। शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। एक समय श्रीलंका बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, जब करुणारत्ने और परेरा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 92 रनों की पार्टनरशिप की। लेकिन बाद में मोहम्मद नबी ने एक ओवर में तीन विकेट लेकर श्रीलंकाई पारी को जो बिखेरा, तो अंत तक वह उबर नहीं पाई। अफगानिस्तान को पहले मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने दस विकेटों से रौंदा था।