डलहौजी में एसई रूमेल सिंह ने संभाला कार्यभार

डलहौजी -बिजली बोर्ड चंबा के नवनियुक्त एसई रूमेल सिंह ठाकुर ने डलहौजी में विधिवत तरीके से अपना कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले रूमेल सिंह ठाकुर शाहपुर में अधिशाषी अभियंता के तौर अपनी सेवाएं दे रहे थे। सरकार ने हाल ही में रूमेल सिंह ठाकुर को पदोन्नित देते हुए एसई डलहौजी के पद पर तैनाती दी है। उन्होंने कहा कि जिला में बिजली के नेटवर्क को मजबूत कर उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने को लेकर कारगर कदम उठाए जाएंगे। मूल रूप से भरमौर उपमंडल के राजौर गांव के वासी रूमेल सिंह ठाकुर ने बिजली बोर्ड में वर्ष 1988 से बतौर कनिष्ठ अभियंता अपनी सेवाएं देना आरंभ किया था। पांगी व भरमौर में बतौर कनिष्ठ अभियंता सेवाएं देने के बाद वर्ष 1997 में सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नत हुए। रूमेल सिंह ठाकुर ने सहायक अभियता के तौर पर सोलन, चंबा, डलहौजी, चुवाडी व भरमौर में अपनी सेवाएं दी। बतातें चलें कि एसई रूमेल सिंह ठाकुर प्रसिद्ध लोकगायक भी है। उन्होंन मेरा खिनू मेरा बड़ा उस्ताद, साबो भरमौरिया, चक्की डेरा, हाय ढोला व धूपलिए जैसे हिट गीत गाकर अपनी आवाज का लोहा मनवाया है।