डलहौजी में दो घंटे ट्रैफिक जाम

गांधी चौक-चर्च मार्ग पर होटल बोंबे पैलेस के पास गिर पेड़ ने बढ़ाई दिक्कतें

डलहौजी -पर्यटन नगरी डलहौजी में तेज हवा के कारण गांधी चौक-चर्च मार्ग पर होटल बोंबे पैलेस के समीप मंगलवार को सड़क के बीचोबीच एक विशाल पेड़ आ गिरा। गनीमत यह रही कि पेड गिरने की घटना के वक्त मार्ग से कोई व्यक्ति अथवा वाहन नहीं गुजर रहा था। अन्यथा घटना में जानी नुकसान की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता था। पेड गिरने के कारण  पर्यटन नगरी डलहौजी को मंगलवार सवेरे करीब दो घंटे ट्रेफिक जाम होने से पर्यटकों व स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामान करना पडा। पेड़ की चपेट में आने से वहां से गुजर रही बिजली की तारों को भी नुक्सान पहुंचा है। पेड गिरने की सूचना पाते ही द्गशासन ने नगर परिषद् के कर्मचारियों ने मौके पर पहंुचकर पेड हटाने के निर्देश जारी किए। नगर परिषद के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को काटकर सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू किया। मार्ग पर यातायात बहाल हाने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। गौर हो कि इस सड़क पर सैलानियों समेत यात्री वाहनों की आवाजाही भी काफी अधिक रहती है, लेकिन जब ये पेड़ गिरा संयोग से उस समय से यहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।