डलहौजी सैलानियों से पैक

डलहौजी—मैदानी इलाकों में गरमी की तपिश से राहत पाने के लिए पर्यटकों का डलहौजी की ओर रुख करने से उमड़ी भीड़ के आगे शहर की सड़कें छोटी पड़ गई है। पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से ट्र्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को यातायात व्यवस्था बेहतर रखना काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। रविवार को डलहौजी की वादियां पर्यटकों की आवाजाही से गुलजार रहने से कारोबारियों के चेहरे भी खिले दिखे। डलहौजी का सुहावना मौसम पर्यटकों का काफी पंसद आ रहा है। डलहौजी पहंुचकर जहां पर्यटक मैदानी इलाकों से गरमी की राहत मिलने की बात कह रहे हैं वहीं यहां की खूबसूरती भी उन्हें काफी पंसद आ रही है। पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से डलहौजी व खजियार में रौनक छाई हुई है। रविवार को भी डलहौजी व खजियार में दो पल सुकून के बिताने को लेकर पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोगों की खासी भीड़ उमड़ी। अमृतसर की कुलजीत कौर का कहना है की यहां का मौसम काफी अच्छा है, जबकि पंजाब में अभी काफी गर्मी पड़ रही है। वीकेंड के दौरान डलहौजी के पर्यटन स्थलों जैसे खजियार, पंजपुला, कालाटोप, डैनकुंड में पर्यटकों का अच्छा खासा हुजूम देखने को मिला। पर्यटकों की आमद बढने से शहर के तमाम होटल व लाज पैक हो गए हैं। पर्यटकों की आवाजाही के चलते शहर के बाजारों में भी काफी रौनक देखने को मिल रही है। बहरहाल, वीकेंड पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़ से डलहौजी की वादियां गुलजार हो उठी हैं।