डीएमडीके से छिनेगा स्टेट पार्टी का दर्जा

चेन्नई -लोकसभा चुनावों में जहां मोदी लहर ने सबको ध्वस्त कर दिया। वहीं एक पार्टी ऐसी भी है, जो राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा भी गंवा रही है। तमिलनाडु में डीएमडीके का दर्जा रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लोकसभा और विधानसभा के लगातार चुनावों में छह प्रतिशत से कम वोट और एक भी सांसद या विधायक का न होना, डीएमडीके को इस मुकाम पर ले आया। 2011 में राज्य विधानसभा चुनावों में 29 सीटें जीतकर डीएमडीके को राज्य स्तर की पार्टी की मान्यता मिली थी। डीएमडीके को इस बार के लोकसभा के चुनावों में 2.19 प्रतिशत वोट ही हासिल हुआ। डीएमडीके के दर्जा छिनने के बाद अब केवल डीएमके और एआईएडीएमके ही तमिलनाडु में दो मुख्य दल बच जाएंगे, जिनका राज्य स्तर का दर्जा है।