डीएलएड-जेबीटी परीक्षाएं 21 जून से

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड व जेबीटी की नियमित व अनुपूरक परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। परीक्षाएं 21 जून से शुरू होकर तीन जुलाई तक चलेंगी। डीएलएड पार्ट-टू फुल सब्जेक्ट बैच 2016-18, डीएलएड पार्ट-टू जून, 2018, री-अपीयर लास्ट चांस, बैच 2015-17 व डीएलएड पार्ट टू फेल फुल सब्जेक्ट बैच 2015-17 की परीक्षा 21 जून से दो जुलाई तक सुबह 10 से एक बजे तक होगी। वहीं, डीएलएड पार्ट वन बैच 2017-19 नवंबर, 2018 री-अपीयर, डीएलएड पार्ट वन बैच 2016-18 मई, 2018 री-अपीयर लास्ट चांस व डीएलएड पार्ट वन बैच 2016-18 फेल फुल सब्जेक्ट की परीक्षा 21 जून से तीन जुलाई तक दो से पांच बजे तक होगी। जेबीटी पार्ट वन री-अपीयर लास्ट चांस बैच 2015-17 ओल्ड सिलेबस की परीक्षा 21 जून से तीन जुलाई तक होंगी। यह परीक्षा सुबह 10 से एक बजे तक आयोजित की जाएगी। साथ ही जेबीटी पार्ट टू री-अपीयर चांस बैच 2012-14 ओल्ड सिलेबस की परीक्षा 21 जून से तीन जुलाई तक दो से पांच बजे तक होगी। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने इसकी पुष्टि की है।