ढांक से गिरी पिकअप चालक की जान गई

सलूणी—उपमंडल के लदवाह संपर्क मार्ग पर बुधवार रात सलोट के समीप एक पिकअप के अनियंत्रित होकर करीब दो सौ मीटर गहरी ढांक से नीचे जा गिरने से चालक की मौत हो गई। वाहन में एक ही व्यक्ति सवार था। पुलिस ने गुरूवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार बीती रात लिग्गा से लदवाह की ओर से जा रही पिकअप सलोट के पास अचानक चालक के नियंत्रण खो देने से गहरी ढांक में जा गिरी। ढांक में गिरते ही वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि चालक नरेश कुमार पुत्र जगदेव वासी गांव लदवाह गंभीर रूप से घायल हो गया। वाहन गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहंुचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित करने के साथ ही घायल चालक को उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा भिजवाया। जहां मौजूद चिकित्सक ने नरेश कुमार को मृत घोषित करार दिया। इसी बीच दुर्घटना की सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मेडिकल कालेज पहंुचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण करने और गवाहों के ब्यान दर्ज करने की प्रक्त्रिया निपटाने के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने इस दुर्घटना को लेकर आरंभिक जांच के आधार पर किहार पुलिस थाना में 279, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, डीएसपी सलूणी रामकरण राणा ने लदवाह संपर्क मार्ग पर पिकअप के दुघर्टनाग्रस्त होने से चालक के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के साथ ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया गया है।