तालिबान ने ठुकराया संघर्ष विराम का प्रस्ताव

काबुल – अफगानिस्तान में पीपुल्स पीस मूवमेंट (पीपीएम) के साथ बैठक में तालिबान ने संघर्ष विराम के आह्वान को खारिज कर दिया है। अफगानिस्तान में जमीनी स्तर के कार्यकर्ता ने यह जानकारी देते हुए कि वार्ता के दौरान दोनों पक्षों के बीच ‘गहरे मतभेद’ सामने आए। पीपीएम के सदस्यों ने दक्षिणी प्रांत हेलमंद की राजधानी लश्कर गाह से तालिबान के नियंत्रण वाले मूसा कला जिला तक जुलूस निकाला और संघर्ष विराम की अपील की। पीपीएम की ओर से 60 मील तक जुलूस निकाला गया और उसके बाद लौटा, इस दौरान कम से कम इसके तीन कार्यकर्ताओं को तालिबान द्वारा अज्ञात क्षेत्र में बातचीत के लिए ले जाया गया और बाद में रिहा कर दिया गया।