तीन तलाक बिल का विरोध करेगा जदयू

पटना। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का प्रमुख घटक और बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) तीन तलाक बिल का लोकसभा और राज्यसभा में विरोध करेगा। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार सरकार में उद्योग मंत्री श्याम रजक ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी तीन तलाक विधेयक का संसद में विरोध करेगी। जदयू ने पहले भी सरकार के ऐसे प्रयासों का विरोध किया था और आगे भी इसका विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि जदयू के विरोध के कारण ही इससे संबंधित विधेयक राज्यसभा में नहीं आ पाया था। श्री रजक ने कहा कि तीन तलाक विधेयक को लेकर जदयू की राय पहले से ही साफ है। पार्टी का स्पष्ट रूप से मानना है कि यह समाज से जुड़ा मसला है। इसलिए, इस मामले में कोई फैसला लेने का अधिकार संबंधित समाज को है।