तुनुहट्टी के पास सड़क से नीचे जा गिरी रही ब्रेड सप्लाई की गाड़ी

चुवाड़ी—पठानकोट एनएच मार्ग पर तुनुहटटी के समीप सोमवार सवेरे दूध व ब्रेड सप्लाई वाहन के अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरने से पांच लोग घायल हो गए। वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए हरिगिरि अस्पताल ककीरा में भर्ती करवाया गया। जहां तीन घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए टांडा रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है।जानकारी के अनुसार पठानकोट की ओर से दूध व ब्रेड आदि की सप्लाई लेकर आ रहा वाहन तुनुहटटी के पास अचानक अनियंत्रित होकर सडक से नीचे जा गिरा। परिणामस्वरूप वाहन में सवार चालक खेम राज पुत्र स्व. ज्ञान चंद वासी गांव गनयाली, महेंद्र पुत्र लोभी राम वासी गांव लेसुईं, पुरूषोत्तम पुत्र काबली राम वासी गांव टुंडी, अक्षय पुत्र यशपाल वासी गांव पोलटा और उत्तम पुत्र गजेंद्र सिंह वासी गांव ननूई घायल हो गए।  वाहन के गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहंुचे लोगों ने घायलों को उठाकर उपचार को ककीरा भिजवाने के साथ ही पुलिस को सूचित किया। अक्षय, खेमराज और महेंद्र को उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के मेडिकल कालेज टांडा रैफर किया गया।