त्रियूंड से हटेंगे अवैध कब्जे

 धर्मशाला —पीक सीजन पर पर्यटक एवं बौद्ध नगरी मकलोडगंज के बाद विश्व प्रसिद्ध ट्रैकिंग साइट त्रियूंड में भी बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। वन विभाग ने नोटिस जारी कर दो दिनों में अवैध निर्माण हटाने के दिए निर्देश जारी कर दिए हैं। हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद अब वन विभाग भी हरकत में आ गया है। ऐसे में मकलोडगंज में चलने वाली पर्यटक गतिविधियों पर ब्रेक लगती हुई नज़र आ रही है। इससे पहले मुख्य चौक में बस स्टैंड व दो मंजिला पार्किंग भी बंद चल रही है। इस कारण पर्यटक सीजन के पीक पर होने से घंटों ट्रैफिक जाम की समस्या से सैलानियों सहित स्थानीय लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।  त्रियूंड में अवैध निर्माण को वन विभाग ने नोटिस जारी कर दो दिनों के भीतर बंद करने के आदेश जारी किए हैं। पर्यटन सीजन के पीक पर होने के समय ऐसे नोटिस जारी होने से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। मकलोडगंज में इससे पहले पार्किंग व बस स्टैंड निजी कंपनी की मनमानी के चलते बंद चल रहा है। अब त्रियूंड में पीक सीजन पर होने वाली कार्रवाई से यहां आने वाले पर्यटक भी परेशान हो रहे हैं। इसके अलावा आए दिन लग रहे जाम से भी लोग परेशान हैं।