दम घुटने से चार सफाई कर्मियों की मौत

रोहतक का मामला, सैप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से हुआ दर्दनाक हादसा

रोहतक -हरियाणा में पुराना बस अड्डे के निकट एक सैप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे स्थानीय नगर निगम के चार अंशकालिक सफाई कर्मियों की जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई। ये सैप्टिक टैंक पुराना बस अड्डा से कच्चा बेरी जाने वाली सड़क पर मीट मार्किट के पीछे हैं। जैसे ही ये सफाईकर्मी टैंक में उतरे, तो जहरीली गैस के कारण इनका दम घुटने लगा और ये मदद के लिए चिल्लाए, लेकिन बाहर नहीं निकल सके। मौके पर मौजूद अन्य सफाईकर्मियों ने घटना की अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि सफाई कर्मियों की शिनाख्त धर्मेंद्र, संजय, अनिल और रंजीत  के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि ये सभी एक प्राइवेट कंपनी से आउटसोर्स किए गए कर्मचारी थे। सफाई कर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से कोई मास्क अथवा अन्य उपकरण मुहैया नहीं कराए थे। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच कर रही है। उल्लेखनीय है अभी हाल ही में गुजरात के बड़ोदरा में एक होटल के सैप्टिक टैंक की सफाई कर रहे सात लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें तीन होटल कर्मी भी थे।