दादी मां के नुस्‍खे

* सोने से पहले पैरों की तेल से मसाज करने से नींद अच्छी आती है।

* गर्मियों में पसीना ज्यादा आता है, तो खीरे का  रस चेहरे पर लगाएं इससे पसीना कम आएगा।

* चावल के आटे में शुद्ध शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा चमक उठता है।

* मां अपने दूध की दो बूंद शिशु के कान में टपका दे, तो शिशु को कान दर्द से आराम मिलता है।

* गाय के दूध में मोटी सौंफ उबालकर एक-एक चम्मच तीन-चार बार पिलाने से दांत आसानी से निकलते हैं।

* अनार की छाल घिस कर पिलाने से बच्चे के दस्त ठीक हो जाते हैं।

* तिल और गुड़ के लड्डू खिलाने से बच्चे बिस्तर में पेशाब करना बंद कर देते हैं।

* पेट के कीड़े खत्म करने के लिए रात को कलौंजी को पानी में उबालकर इस पानी को पिएं।

* बहुत ज्यादा छींक आने पर गुनगुने पानी में आधा चम्मच काली मिर्च डालकर पिएं।

* आंखों में पानी आता हो तो रोजाना संतरे का रस पिएं।

Email : feature@divyahimachal.co

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।