दुकानों से पकड़ी 3500 मिलीलीटर देशी अवैध शराब

चंबा —चंबा पुलिस द्वारा प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा  39 (1)  के तहत पुलिस थाना सदर चंबा व पुलिस थाना चुवाड़ी में अलग अलग मामले दर्ज किए हैं। पहला मामला पुलिस थाना सदर चंबा का है जब पुलिस दल गॉव मंगला की तरफ  गश्त पर था तो गुप्त सूचना मिली कि गांव मंगला में होशियार सुपूत्र चत्तर सिंह गॉव ओहली डाकघर कुपाहड़ा तहसील व जिला चंबा जो की कंफेक्शनरी की दुकान में अबैध रूप से शराब वेचता है। उपरोक्त सूचना मिलते ही पुलिस थाना सदर चंबा के पुलिस दल ने उपरोक्त की दुकान पर दबिश दी तो तलाशी के दौरान दुकान से 3500 मिलीलीटर लाहण देशी शराब वरामद की गई। इसी तरह पुलिस चौकी बकलोह का पुलिस दल गॉव ममूल की तरफ गश्त पर था। जब पुलिस चौकी बकलोह का पुलिस दल ममूल में कर्म चंद सुपूत्र गिरधारी लाल निबासी ममूल डाकघर घटासनी तहसील भटियात जिला चंबा की दुकान के पास पहुंचा तो कर्म चंद पुलिस दल को देखकर कर घबरा गया। शक के आधार पर उपरोक्त की दुकान की तलाशी ली गई तो तालाशी के दौरान दुकान के अंदर चार बोतल देशी शराब मार्का ऊना नंबर 1 बरामद की गई।