दुराचार मामले में प्रिंसीपल को छोड़,  स्कूल का सारा स्टाफ बदला

अंब – उपमंडल अंब के तहत अध्यापक द्वारा छात्रा के साथ बाथरूम में दुष्कर्म  करने के बाद सुर्खियों में आए एक सीनियर सेकंडरी स्कूल पर शिक्षा विभाग ने कड़ी कारवाई करते हुए प्रिंसीपल को छोड़ चपड़ासी से लेकर अन्य सारे स्टाफ  का तबादला कर दिया है।  मामले को रफा- दफा करने के आरोप लगने के बाद प्रिंसीपल ने  महिला आयोग के पास पोस्को एक्ट की धारा 21 के तहत ज़मानत ले रखी है। उधर शिक्षा विभाग ने भी प्रिंसीपल  को कारण बताओ नोटिस जारी कर रखा है, जिसका उसने शनिवार को जवाब दिया है। बताया जा रहा है की स्थानांतरण हुए स्टाफ से भी अभी विभाग की जांच जारी रहेगी। इसलिए विभाग ने कुछ स्टाफ को नजदीक के स्कूलों में ही भेजा है, ताकि वह जांच के दौरान तुरंत हाजिर हो सके। अध्यापकों के साथ साथ चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का भी स्थानांतरण किया गया है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को छात्रा के साथ  दुष्कर्म  होने के बाद स्टाफ द्वारा उसकी सूचना न देने पर क्षेत्र की जनता ने स्कूल में अध्यापकों का प्रवेश बंद करवा दिया था ओर गाँवचासी तुरंत तबादला करने की मांग कर रहे थे। शिक्षा उपनिदेशक कमलेश कुमारी ने बताया कि प्रिंसीपल को छोड़ बाकी के सारे स्टाफ  को स्थानांतरण कर दिया गया है।