देश भर के 115 पिछड़े जिलों में होंगे स्पेशल बैंच

 धर्मशाला —राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग देश भर के 115 पिछड़े घोषित जिलों में बाल संरक्षण को लेकर स्पेशल बैंच लगा रहे हैं। इसके तहत आयोग के दो-दो सदस्यीय बैंच देश के अन्य राज्यों में भी बाल हित के मामलों में प्राप्त शिकायतों पर सुनवाई कर रहे हैं।  ये शब्द राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य यशवंत जैन ने कहे। उन्होंने कहा कि बाल हितों को ध्यान में रखते हुए उनके संरक्षण में अधिकारियों को व्यक्तिगत संवेदनशील रवैया अपनाना चाहिए। वहीं यशवंत जैन ने शुक्रवार को धर्मशाला के उपायुक्त कार्यालय के सभागार में कांगड़ा, चंबा तथा ऊना जिलों से संबंधित बाल अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों पर सुनवाई एवं उनका निपटारा किया। इस दौरान बैंच के सम्मुख बाल अधिकारों के उल्लंघन के संबंध में सुनवाई के लिए कुल 26 शिकायतें प्रस्तुत हुईं, जिनमें से कांगड़ा जिला से संबंधित 17 शिकायतें, ऊना से छह तथा चंबा जिला से तीन मामले सुने गए। वहीं आयोग की सदस्य रोजी ताबा ने इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भी बैठक की।