दो राज्यों के प्रवास पर जाएगी कल्याण समीति

शिमला – हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में लोक लेखा, कल्याण और प्राक्कलन समितियों की दो दिवसीय बैठकें मंगलवार को संपन्न हो गईं। बैठकों में समितियों द्वारा विभिन्न निर्णय लिए गए। लोक लेखा समिति की बैठक सभापति आशा कुमारी की अध्यक्षता मे हुई, जिसमें हर्षवर्धन चौहान, इंद्र सिंह, बिक्रम जरयाल, बलबीर सिंह एवं होशियार सिंह सदस्यों ने भाग लिया। कल्याण समिति की बैठक सभापति सुखराम की अध्यक्षता में हुई, जिसमें डा. (कर्नल) धनीराम शांडिल, विनय कुमार, नंद लाल, मोहन लाल ब्राक्टा, रविंद्र कुमार, इंद्र सिंह व कमलेश कुमारी सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान समिति ने जून, 2019 में प्रदेश के बाहर दो राज्यों क्रमशः सिक्किम तथा पश्चिमी बंगाल के अध्ययन प्रवास पर जाने का निर्णय भी लिया। प्राक्कलन समिति की बैठक रमेश चंद ध्वाला सभापति की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विनोद कुमार, राजेंद्र राणा, नरेंद्र ठाकुर, जिया लाल, आशीष बुटेल व सुरेंद्र शौरी ने भाग लिया।