धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अगले साल वनडे

खुशखबरी; 12 मार्च, 2020 को भारत-दक्षिण अफ्रीका में होगी भिड़ंत

धर्मशाला – हिमाचल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। खुशखबरी यह कि एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अगले साल 12 मार्च को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी है। दक्षिण अफ्रीका की टीम मार्च महीने के दूसरे सप्ताह भारत में तीन वनडे क्रिकेट मैच खेलने पहुंचेगी और दौरे का पहला ही मैच स्मार्ट सिटी धर्मशाला में आयोजित होगा। बता दें कि धर्मशाला में अब तक चार एक दिवसीय क्रिकेट मैच आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें से भारत ने दो जीते हैं, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। यहां अंतिम वन-डे मैच 10 दिसंबर, 2017 को भारत और श्रीलंका के बीच हुआ था, जिसे श्रीलंका ने महज 20.4 ओवर में सात विकेट से जीत लिया था।

शेड्यूल

15 सितंबर, पहला टी-20, धर्मशाला

18 सितंबर, दूसरा टी-20,  मोहाली

22 सितंबर, तीसरा टी-20, बंगलूर 

2-6 अक्तूबर, पहला टेस्ट,  विजाग

10-14 अक्तूबर, दूसरा टेस्ट, रांची

19-23 अक्तूबर, तीसरा टेस्ट, पुणे 

बांग्लादेश दौरा-2019

03 नवंबर, पहला टी-20, दिल्ली

07 नवंबर,  दूसरा टी-20,  राजकोट

10 नवंबर, तीसरा टी-20, नागपुर

14-18 नवंबर, पहला टेस्ट, इंदौर

22-26 नवंबर, दूसरा टेस्ट, कोलकाता

वेस्टइंडीज दौरा-2019

06 दिसंबर, पहला टी-20, मुंबई

08 दिसंबर, दूसरा टी-20, तिरुवनंतपुरम

11 दिसंबर, तीसरा टी-20, हैदराबाद

15 दिसंबर, पहला वनडे, चेन्नई

18 दिसंबर, दूसरा वनडे, विजाग

22 दिसंबर, तीसरा वनडे, कटक

जिम्बाब्वे दौरा-2020

05 जनवरी, पहला टी-20, गुवाहाटी

07 जनवरी, दूसरा टी-20, इंदौर

10 जनवरी, तीसरा टी-20, पुणे

आस्ट्रेलिया दौरा-2020

14 जनवरी, पहला वनडे, मुंबई

17 जनवरी, दूसरा वनडे, राजकोट

19 जनवरी, तीसरा वनडे, बंगलूर

द.अफ्रीका दौरा-2020

12 मार्च, पहला वनडे, धर्मशाला

15 मार्च, दूसरा वनडे, लखनऊ

18 मार्च, तीसरा वनडे, कोलकाता