धोनी के ग्लव्ज पर बलिदान बैज

साउथंप्टन – दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने वर्ल्डकप में अपना पहला मैच खेला। इस मैच में भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने अनोखे अंदाज में पैरा स्पेशल फोर्स को सम्मान दिया। मैच के दौरान उनके ग्लव्ज पर ‘बलिदान बैज’ का चिन्ह दिखा। इस चिन्हका इस्तेमाल हर कोई नहीं कर सकता। इसे सिर्फ पैरा कमांडो ही लगाते हैं। पैरा स्पेशल फोर्स को आमतौर पर पैरा एसएफ कहा जाता है। यह भारतीय सेना की स्पेशल आपरेशन यूनिट होती है। बलिदान बैज पैराशूट रेजिमेंट के विशेष बलों के पास होता है। इस बैज पर ‘बलिदान’ लिखा होता है। धोनी को 2011 में सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक दी गई थी। धोनी ने पैराट्रूपिंग की ट्रेनिंग ली है। उन्होंने पैरा बेसिक कोर्स किया।  धोनी ने पैराट्रूपर्स ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) आगरा में भारतीय वायुसेना के विमान एएन-32 से पांचवीं छलांग लगाकर पैरा विंग्स प्रतीक चिन्ह लगाने की योग्यता प्राप्त की थी।