नए छात्रावासों में दलितों को 50 फीसदी आरक्षण

जींद। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खट्टर ने घोषणा की कि प्रदेश में ग्यारह नए छात्रावास बनाए जाएंगे और इनमें दलित छात्रों को पचास फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। श्री खट्टर कबीर जयंती के अवसर पर जींद में आयोजित रैली में बोल रहे थे। इसके अलावा उन्होंने अनुसूचित जाति ए व बी वर्गीकरण आगामी शैक्षणिक सत्र से शैक्षणिक संस्थानो में लागू करने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 25 हजार सरकारी नौकरियों के लिए विज्ञापन शीघ्र ही जारी किए जाएंगे और हर वर्ष अनुसूचित जाति के बैकलॉग को भरा जाएगा और कोई भी पद खाली नहीं रहने दिया जाएगा। श्री खट्टर ने दावा किया कि वह सही मायने में संत कबीर के ‘न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर’ के दोहे पर चलते हुए पूरे प्रदेश का बिना भेदभाव के विकास करवा रहे हैं।