नकल करना सबसे बड़ी चापलूसी

लंदन – वर्ल्ड कप में अपने छठे मैच में भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज से हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने 125 रन से जीत दर्ज की। पिछले दो मैचों से मोहम्मद शमी की काफी तारीफ हो रही है। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने आखिरी ओवर में विकेट की हैटट्रिक लगाई, वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने चार विकेट लिए। इस बार चर्चा शमी और कॉटरेल को लेकर भी है। शेल्डन कॉटरेल मैच के दौरान विकेट लेने के बाद सल्यूट करते हैं। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में कॉटरेल युजवेंद्र चहल की बॉल पर कैच आउट हो गए। मोहम्मद शमी ने उनका कैच लपक लिया। इसके बाद शमी ने भी उसी तरह सल्यूट किया जैसे कॉटरेल करते हैं। बाद में कॉटरेल ने फनी अंदाज में ट्विटर पर शमी को जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ग्रेट फन! अच्छी गेंदबाजी। नकल करना ही सबसे बड़ी चापलूसी है।