नन्हें वैज्ञानिक इंस्पायर अवार्ड को करें आवेदन

मंडी। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत 6-10वीं कक्षाओं के 10-15 आयु वर्ग के विज्ञान विषय में उत्कृष्ट छात्रों के मनोनयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश भर के स्कूलों के छात्र शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए ऑनलाइन पंजीकृत व आवेदन कर करें। शिक्षा विभाग ने स्कूल मुखियाओं को निर्देश दिए हैं कि ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले अपनी व संगम पाठशालाओं में नवाचारी विचार प्रतियोगिताएं आयोजित करने के बाद उत्कृष्ट छात्रों का मनोनयन ऑनलाइन करना सुनिश्चित करें। इसमें जिला की 1216 सरकारी व निजी पाठशालाएं अभी तक इंस्पायर के तहत पंजीकृत हुई हैं। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत छात्रों को विज्ञान व तकनीक का प्रयोग करके सामाजिक विकास के क्षेत्र में समस्याओं का समाधान करने वाले नवाचारी विचारों के लिए पुरस्कार प्रोत्साहन राशि 10000 रुपए कर दी गई है।