निपाह वायरस की पुष्टि के बाद केरल में 311 लोग निगरानी में

कोच्चि – उत्तर केरल के दो जिलों में निपाह वायरस की वजह से 17 लोगों की जान जाने के एक साल बाद इस बीमारी ने एक बार फिर प्रदेश में अपने पांव पसारे हैं और 23 वर्षीय एक कालेज छात्र में इसके संक्रमण की पुष्टि की गई है। सरकार ने कहा कि विभिन्न जिलों के 311 लोग, जिनके साथ यह छात्र संपर्क में आया, उन्हें निगरानी में रखा गया है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्द्धन ने कहा कि केरल में निपा वायरस के एक मामले की पुष्टि हुई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में छात्र के रक्त के नमूने की जांच की गई जिसमें निपाह के संक्रमण की पुष्टि हुई है।