नीट की मैरिट के बाद होंगे आवेदन

शिमला – राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जारी की गई सूचना के तहत शैक्षणिक सत्र-2019-20 के लिए एमबीबीएस/बीडीएस, पाठ्यक्रमों के लिए हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी व गैर-सरकारी मेडिकल एवं डेंटल कालेजों में दाखिला नीट-यूजी-2019 की मैरिट के आधार पर किया जाएगा। बीएएमएस/ बीएचएमएस के लिए आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी कालेजों में दाखिला भी नीट की मैरिट के आधार पर ही किया जाएगा। इसमें प्रवेश के लिए काउंसिलिंग फार्म व शेड्यूल प्रदेश सरकार के अनुमोदन के बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करते समय जारी किया जाएगा। रोस्टर मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन काउसिलिंग फार्म जारी करेगा।