नीमवाला के रास्ते मोरनी जल्द जुड़ेगा हिमाचल से

पंचकूला -नीमवाला के रास्ते जल्दी ही मोरनी अब हिमाचल से जुड़ जाएगा। यहां पर पुल के लिए पिल्लर तैयार कर दिए गए हैं, जल्द ही लैंटर डाल दिया जाएगा। आने वाली बरसात में लोगो को नीमवाला नदी से आवागमन सुलभ हो जाएगा। विधायक लतिका के प्रयासों से मुख्यमंत्री हरियाणा की हरी झंडी के बाद काम में तेजी आई है। पुल के अगली बरसात से पहले पूरा होने की उम्मीद है। बीते जनवरी 2017 में अपने मोरनी दौरे के दौरान नीमवाला की रूण नदी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा पुल बनाने की घोषणा पर अमल शुरू हो गया है। इस बारे में लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता हरपाल सिंह ने बताया कि नीमवाला की रूण नदी पर बनने वाले पुल की प्रस्तावित लागत आठ करोड़ 23 लाख है। पुल के अगले साल तक पूरा होने की उम्मीद है, जिससे आने जाने वालों को काफी सुविधा हो जाएगी। इस पुल से कोलावाला भूड व नीमवाला आपस में जुड़ जाएंगे। इस मार्ग से चंडीगढ़ से हिमाचल के पावंटा साहिब आने जाने में सफर कम से कम 20 से 25 किलोमीटर कम हो जाएगा।