नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाला कांस्टेबल गिरफ्तार

पंचकूला -हरियाणा प्रदेश के करनाल पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल सतीश कुमार को पुलिस ने लोगों से ठगी के आरोप में धरा है। कांस्टेबल सतीश पर आरोप है कि वह लोगों को गु्रप-डी की नौकरी दिलवाने का झूठा झांसा देकर उनसे ठगी करता है। आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ  करनाल के फुरलक गांव के धर्मपाल सिंह ने शिकायत दी थी कि कैथल के आंहू गांव का कांस्टेबल सतीश कुमार ने उसे एक लाख रुपए में गु्रप डी की नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था, धर्मपाल ने अपनी शिकायत में बताया कि अपने दामाद कुलदीप और अपने लड़के के साले को नौकरी दिलाने के लिए उसने दो लाख रुपए उसे दिए थे, लेकिन आरोपी ने दोनों की ही नौकरी नहीं लगवाई।  अब जब पीडि़त ने कांस्टेबल से पैसे वापस लौटाने को कहा तो आरोपी ने उसे किसी केस में अंदर करवाने की धमकी दे डाली, जिसके बाद पीडि़त धर्मपाल ने करनाल के सिविल थाने में इसकी शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने धर्मपाल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिस कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कई धाराओं के तहत आरोपी पर केस दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि है पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।