पंचकूला में तंबाकू निषेध दिवस मनाया

पंचकूला। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा की मिशन निदेशक अमनीत पी कुमार ने कहा कि तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि इसके सेवन से कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी की संभावनाएं कई गुणा बढ़ जाती हैं। उन्होंने कहा कि तंबाकू न केवल इसका सेवन करने वाले व्यक्ति के लिए नुकसानदेय है, बल्कि उसके परिवार में रहने वाले लोगों के लिए भी घातक सिद्ध होता है। वे सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने तंबाकू के घातक परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के आठ चिकित्सकों और कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और इसमें विशेष सहयोग के लिये पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल को भी प्रशंसा पत्र भेंट किया गया है।