पंचकूला में पुलिस को मिली 25 नई बाइक्स

मोरनी – डीजीपी हरियाणा की ओर से पंचकूला पुलिस को दी गई 25 बाइक्स को पंचकूला में तैनात कर दिया गया है। इस दौरान शहरी एरिया में 12 टीमों और हाईवे पर 13 टीमों को लगाया गया है, ताकि किसी भी सड़क पर जाम लगने से लेकर एक्सीडेंट होने की स्थिति में तुरंत हेल्प की जा सके। इस बारें में पंचकूला के डीसीपी कमलदीप गोयल ने बताया कि हमारा मकसद हैए कि पंचकूला में हो रहे हादसों में कमी लाई जा सके। इसके लिए एक बडा प्लान लेकर आए हैं, जिसके चलते पंचकूला के शहरी एरिया और ग्रामीण एरिया में 25 टीमों को लगाया गया है। ये टीमें हर थोडे थोड एरिया में तैनात होगीं।