पंचकूला में बढ़ा अपराधों को ग्राफ

जिले में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल महिला क्राइम मामलों में आई तेजी

 पंचकूला-पंचकूला जिला महिला अपराध में खतरे की घंटी बजा रहा है, जबकि यहां पर जिले में एक विधायक और खुद जिला परिषद चेयरमैन व वाइस चेयरमैन जैसे महत्त्वपूर्ण पदों पर ग्रामीण परिवेश की महिलाएं काबिज हैं। जिला मे बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को लेकर विपक्षी दलों के नेता चुप्पी साधे है। क्राइम रेशों को लेकर लोग पुलिस पर ऊंगलिया उठा रहे हैं, जबकि जिला में लगातार डिवेलप हो रहा फ्लैट कल्चर सारे यूपी, बिहार व अन्य राज्यों के अपराधियों को शरण का सबसे सुंदर स्थान बनता जा रहा है। यहां पर बढ़ते अपराध माफिया को लेकर आसपास बसी हजारों की सख्यां वाली बाहरी प्रवासियों की बस्तियां भी अपराधियों की सुरक्षित शरण स्थलियां बनी हुई हैं। जिला पंचकूला में महिला/युवतियों की सुरक्षा को बीते सालों के मुकाबले इस साल अधिक खतरा पैदा हुआ है। हालांकि जिला पुलिस ने महिलाओं को हर पल सुरक्षा प्रदान करने के मकसद से दुर्गा शक्ति ऐप समेत अन्य हेल्पलाइन नंबर और पुलिसकर्मियों को हर पहर ड्यूटी पर लगाया गया है।