परिवहन निगम सेवानिवृत्त कल्याण मंच की बैठक में पेंशनरों ने उठाई आवाज

2016 से आज तक नहीं मिले भत्ते

चंबा—हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवानिवृत्त कल्याण मंच की बैठक का आयोजन रविवार को मुख्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंच के प्रधान दीवान चंद ठाकुर ने की। बैठक में पेंशनर्ज की समस्याओं व मांगों पर चर्चा की गई।  इस मौके पर दीवान चंद ठाकुर  ने कहा कि वर्ष 2016 से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलने वाले भत्ते का आज दिन तक भुगतान नहीं हो पाया है। इस कारण कर्मचारियों के लिए अपने परिवार का पालन पोषण करना दूभर हो गया है। कई बार मांग करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, परिवहन मंत्री  परिवहन निगम से मांग की है कि जल्द भत्ते का भुगतान किया जाए। उन्होंने साथ ही मांग उठाई कि हर माह की पहली को पेंशन का भुगतान किया जाए ताकि पेंशनरों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। कर्मचारियों के छुट्टियों का जल्द भुगतान किया जाए। लंबे समय से कर्मचारियों को छुट्टी का पैसा नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा डीए तथा मेडिकल बिल का भी भुगतान लंबित पड़ा है। 65 से 70 वर्ष की  आयु को पूरा कर चुके पेंशनरों की पेंशन में पांच से दस प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाए। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही उनकी इस मांग को पूर्ण न किया गया तो वे मजबूरन आंदोलन आरंभ कर देंगे। इस मौके पर जय चंद, भूपेंद्र कुमार, टेक चंद, शक्ति प्रसाद, कस्तूरी लाल, जोगिंद्र सिंह व गोपाल दास समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।